Vivo U20: आइए जानते हैं Vivo U20 स्मार्टफोन के बारे में

Blog Technology

Vivo U20:  आइए जानते हैं Vivo U20 स्मार्टफोन के बारे में

 

आइए जानते हैं Vivo U20 स्मार्टफोन के बारे में
आइए जानते हैं Vivo U20 स्मार्टफोन के बारे में

 

जैसा की आप सभी को पता है विवो ने अपनी यू सीरीज का दूसरा फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है इसका नाम Vivo U20 के नाम से है इससे पहले विवो ने U10 लॉन्च करके सभी यूजर्स को तोहफा दिया था, इसके बाद अब U20 मार्केट में आया है यह फोन U10 के मुकाबले  प्रोसेसर, डिस्पले और कैमरों के नजरिए से बहुत अधिक अपग्रेडेड है

इसमें हमने जानने की कोशिश की है कि  U20 में कितना दम है और वह यूजर्स के लिए कितना फायदेमंद है, यह स्मार्टफोन U10 के मुकाबले अधिक फीचर रखता है, इसकी प्लास्टिक बॉडी बहुत शानदार है और किनारों पर दी गई गोल्ड कोटिंग भी इसे सबसे अलग करती है

 इसकी डिस्प्ले 6.53 है जो की फुल एचडी डिस्प्ले है परंतु U10 में यह फैसिलिटी नहीं थी उसमें फुल एचडी नहीं था, इसकी इतनी बड़ी डिस्प्ले होने के कारण भी फोन का लुक बड़ा नहीं दिखता,  इसके कलर और कंट्रास्ट भी काफी हद तक पसंद आएंगे साथ ही साथ जो लोग एचडी वीडियो देखने के शौकीन है उनके लिए यह फोन बहुत लाभदायक है क्योंकि उन्हें एचडी वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं होगी

इसमें स्नैपड्रैगन 675 है यही कारण बनता है कि लोग इसे खरीदने के लिए बहुत उत्सुक है, आजकल वीडियो गेम का भी प्रचलन बहुत जोरों शोरों से है जो लोग अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलने में रुचि रखते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन बहुत अधिक अच्छी डिवाइस माना जा रहा है हैवी से हैवी गेम को भी इस स्मार्टफोन में बिना किसी परेशानी के खेला जा सकता है

इसके बाद अगर हम इस फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें फास्ट चार्जर के साथ-साथ 2 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है परंतु बड़ी बैटरी होने के साथ यह फोन बिल्कुल भी भारी नहीं है

इसके बाद हम इसके कैमरे की बात करते हैं इसमें तीन रीयर कैमरा है 16 मेगापिक्सल के साथ, 8 मेगापिक्सल का  और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस है, इसमें एक सिंगल शॉर्ट के साथ आप फोटो खींच सकते हैं और नाइट मोड को भी एक्टिवेट रख सकते हैं

आइए जानते हैं कि यह कितना  किफायती है,  गेहूं के साथ-साथ बड़ी बैटरी और एक बड़ी डिस्प्ले u20 को एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं 4GB वाला यह स्मार्टफोन आपको मात्र 10990 रुपए का मिल सकता है

आइए जानते हैं इसके फीचर के बारे में

 Vivo U20 में स्नैपड्रेगन 675 प्रोसेसर है
 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ
 5000 एमएएच की बैटरी , 18 वॉट का फास्ट चार्जर
 ड्यूल सिम स्पोर्ट
 तीन  कैमरे –  16 एमपी का फ्रंट कैमरा,  8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *